दुनिया के हर सवाल के हम ही जवाब हैं
ये बांध बनाये हैं फ़ैक्टरी बनाई है
हम बेमिसाल हैं हम लाजवाब हैं
आंखों में हमारी नयी दुनिया के ख़्वाब हैं।
अब फिर नया संसार बनाना है हमें ही
नामों-निशां सितम का मिटाना है हमें ही
अब आग में से फूल खिलाना है हमें ही
फिर से अमन का गीत सुनाना है हमें ही
हम आने वाले कल के आफताबे-इन्क़लाब हैं
आंखों में हमारी नयी दुनिया के ख़्वाब हैं।
हक़ के लिये अब जंग छेड़ दो दोस्तो
जंग बन के फूल उगेगा दोस्तो
बच्चों की हंसी को ये खिलायेगा दोस्तो
प्यारे वतन को स्वर्ग बनायेगा दोस्तो
हम आने वाले कल की इक खुली किताब हैं
आंखों में हमारी नयी दुनिया के ख़्वाब हैं।
-शशि प्रकाश
इन बाजुओं ने साथी ये दुनिया बनायी है
काटा है जंगलों को,बस्ती बसाई है
जांगर खटा के खेतों में फसलें उगाई हैं
सड़कें निकाली हैं अटारी उठाई हैये बांध बनाये हैं फ़ैक्टरी बनाई है
हम बेमिसाल हैं हम लाजवाब हैं
आंखों में हमारी नयी दुनिया के ख़्वाब हैं।
अब फिर नया संसार बनाना है हमें ही
नामों-निशां सितम का मिटाना है हमें ही
अब आग में से फूल खिलाना है हमें ही
फिर से अमन का गीत सुनाना है हमें ही
हम आने वाले कल के आफताबे-इन्क़लाब हैं
आंखों में हमारी नयी दुनिया के ख़्वाब हैं।
हक़ के लिये अब जंग छेड़ दो दोस्तो
जंग बन के फूल उगेगा दोस्तो
बच्चों की हंसी को ये खिलायेगा दोस्तो
प्यारे वतन को स्वर्ग बनायेगा दोस्तो
हम आने वाले कल की इक खुली किताब हैं
आंखों में हमारी नयी दुनिया के ख़्वाब हैं।
-शशि प्रकाश
0 comments:
Post a Comment